असलहों की खेप के साथ बाइक चोरों के गैंग का भण्डाफोड, चार गिरफ्तार

बहराइच। इन दिनों तराई का जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के निशाने पर है। हर दिन किसी न किसी इलाके से बाइक चोर गैंग मोटरसाइकिलो को उड़ा रहा है। बाइक चोर गैंग के सदस्य पलक झपकते ही क्या शहर क्या गांव कहीं से भी बाइक चुरा रहे है। बाइक चोर गैंग जनता की सवारी चुराकर नेपाल पार कर रहा है। बार्डर के रास्ते भारतीय क्षेत्रों से चुरायी गई गाड़ियां नेपाल के अंदर डम्पिंग यार्ड तक पहुंचायी जा रही है। जहां से मोटी रकम लेकर बाइक चोर गैंग मौज उड़ा रहे है। लगातार बाइक चोरी की वारदातों से आजिज आ चुकी जनता और पुलिस दोनों हैरान है। इसी कड़ी में तमाम शिकायतों के बावजूद पुलिस अधीक्षक ने जिम्मेदार थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए कि इलाके में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों पर सर्तकता बरते। जिसकों लेकर नानपारा कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने जाल बिछाया और फिर बाइक चोरों के एक बड़े गैंग को गिरफ्तार कर लिया गया। यह शातिर बाइक चोर गैंग न सिर्फ गाड़िया चुराता था बल्कि हथियारों के तस्करी में भी शामिल रहा है साथ ही पूछतांछ में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि पकड़े गए गैंग के यह चारों सदस्य हत्या, लूट, चोरी, आबकारी और फिरौती आदि में भी जेल जा चुके है। जेल से बाहर आने के बाद यह गिरोह फिर उन्हीं वारदातों को अंजाम दे रहा है। राह चलते लोगों से लिफ्ट मांगकर भी गाड़िया छीन लिया करते है। इस बार इनकी कुंडली खुल गई है। बहराइच पुलिस इन शातिरों को इनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए कार्रवाई में जुट गई है। नानपारा पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान नानपारा-रूपईडीहारोड स्थित हाडा पुल से चोरी की तीन बाइकों के साथ चार अभियुक्तों को दबोचा। अभियुक्तों की निशानदेही पर पांच अन्य चोरी की बाइके भी बरामद की गई। कुल आठ बाइके बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चार अदद असलहे बरामद हुए है। अभियुक्तों ने पूछतांछ के दौरान बताया कि वह बाइक चुराकर नेपाल में बेंच देते थे। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान आरिफ पुत्र गुलाम अली निवासी सोरहिया थाना रूपईडीहा, मनीष सोनकर पुत्र संजेश निवासी बेलवा भोपतपुर नानपारा, रामसागर उर्फ सागर उर्फ बादशाह पुत्र चेतराम निवासी दुविधापुर रूपईडीहा व संतोष कुमार पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी करीम गांव गेंदपुर रूपईडीहा के रूप में की गई। जिनके विरूद्ध कोतवाली नानपारा में अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने 12,000 रूपये नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मनीष कुमार सैनी पुत्र रामफेरन सैनी निवासी जयलालपुरवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती द्वारा कोतवाली नानपारा में बीते 10 जून को अपनी बाइक चोरी हो जाने की तहरीर दी थी। जिस पर मुअसं. 405/22 धारा 379 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। बाइक चोरों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली नानपारा पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नानपारा पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइकें व चार अदद देशी तमंचा बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में थाना कोतवाली नानपारा प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह, उ.नि.राकेश सिंह, उ.नि.रवि यादव, उ.नि.मनोज कुमार सिंह, उ.नि.धात्री शकर सहाय सिंह, उ.नि.हेमन्त चैधरी, हे.का.धर्मपाल, हे.का.नगेन्द्र सिंह, का.शिशिर पटेल शामिल रहे।