व्यक्तित्व विकास के लिये ट्रेनिंग महत्वपूर्णः वसुंधरा

जौनपुर। नगर की अग्रणी संस्था जेसीआई के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में नगर के एक होटल में ओरिएण्टेशन ट्रेनिंग का आयोजन हुआ जिसकी मुख्य अतिथि रीजन डी की मण्डल उपाध्यक्ष वसुंधरा सिंह रहीं। इस मौके पर सर्वप्रथम अध्यक्ष डा. पाण्डेय ने सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके पश्चात ट्रेनिंग प्रारम्भ की गयी । मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में व्यक्तित्व विकास के लिये विभिन्न क्षेत्रों में संस्था आपको सीखने का अवसर प्रदान करती है। पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को समाज का सच्चा नागरिक बनने के लिये सबसे पहले अपने व्यक्तित्व को निखारने की आवश्यकता है। मण्डल उपाध्यक्ष गौरव सेठ ने संस्था के सदस्यों से कहा कि आज की ट्रेनिंग जेसीआई के संदर्भ में सीखने का एक बड़ा अवसर अन्त में अध्यक्ष ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। ट्रेनिंग में सत्य प्रकाश जयसवाल, विशाल तिवारी, दिलीप सिंह, आशुतोष जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, संतोष मेडिकल, प्रदीप सिंह, आशुतोष गुप्ता, अमर जौहरी, सौरभ जायसवाल, मनीष चैरसिया, कृष्ण गोपाल सहित अन्य लोग शामिल रहे। संचालन सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया। संयोजक चित्रगुप्त वाचस्पति और आकाश केसरवानी ने आभार व्यक्त किया |