आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची भारतीय टीम

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान टीम इंग्लैंड को पहले ही एकदिवसीय में हराकर आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। इससे पहले भारतीय टीम आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में चौथे स्थान पर थी। मेजबान टीम से मैच से पहले भारतीय टीम के कुल 105 अंक थे। पहले एकदिवसीय में मिली जीत से उसे 3 अंक मिले और उसके कुल मिलाकर 108 अंक हो गए हैं। इस तरह से भारतीय टीम इंडिया चौथे से तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है। वहीं पाकिस्तान टीम के 106 अंक हैं और वह एक स्थान के नुकसान के साथ ही तीसरे से चौथे पर खिसक गयी। वहीं पाक टीम ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में सभी मैच जीतने के बाद रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था।इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अभी भारतीय टीम को दो मुकाबले खेलने हैं। यदि भारतीय टीम इन दोनो ही मैचों को जीत लेती है तो वह अंकों के मामले में पाक से आगे निकल जाएगी। वहीं यदि भारतीय टीम यदि दोनों मैच हार जाती है, तो पाक टीम फिर से नंबर-3 पर आ जाएगी। पाकिस्तान को अगली एकदिवसीय सीरीज अगस्त में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलनी है। जिसमें कुल 3 मैच खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ पहले दोनों ही एकदिवसीय मैच जीते थे और इस प्रकार टीम रैंकिंग में 126 अंक के साथ ही शीर्ष है। इंग्लैंड 122 अंक के साथ दूसरे, भारतीय टीम 108 अंक के साथ तीसरे और पाक 106 अंक के साथ चौथे नंबर पर है।