दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.20 फीसदी रही

नयी दिल्ली|राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 158 नये मामले सामने आये तथा 10 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह रही कि इस अवधि में महामारी के संक्रमण से 343 मरीज स्वस्थ हुए।राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में आज सक्रिय मामले घट कर 2554 रह गए।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 158 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,31,868 तक पहुंच गयी है जबकि 343 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,04,428 हो गयी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब मामूली बढ़कर 0.20 फीसदी हो गई है।इस दौरान 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24886 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर 174 फीसदी पर बनी हुई है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।राजधानी में उक्त अवधि के दौरान 77,532 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से आरटीपीसीआर के 55,564 और रैपिड एंटिजन के 21968 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसी अवधि में 54,912 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जिनमें से 36,413 को पहला टीका और 18,499 को दूसरी डोज दी गयी। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या अब घटकर 733 रह गयी है।इस बीचए राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घट कर अब 5799 रह गयी है।