प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों के फिटनेस से सम्बंधित की गयी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूल वाहन नहीं चलना चाहिए। चेकिंग की कार्रवाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाये और जो भी स्कूली वाहन बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के चलते हुए पायें जाये उनका पंजीयन निरस्त करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण से छूटे हुए स्कूली वाहनों के ड्राइवरों का प्रशिक्षण एक सप्ताह के अंदर कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने ड्राइवरों का आई टेस्ट भी अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां टैफिक पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं सड़कों पर बेतरतीब खड़ा करने वाले वाहनों के विरूद्ध भी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने स्कूलों के सामने लगने वाले जाम से निपटने के लिए वहां के मैनेजमेंट के साथ वार्तालाप करते हुए जाम न लगने देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन चलाने वाले वाहन चलाकों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। स्कूलों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के बारे में जनजागरूकता अभियान चलाये जाने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है। उन्होंने मादक पदार्थों सेवन कर एवं सड़कों पर स्टंट करते हुए वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने ट्रांसपोर्ट माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पब्लिक एडेस सिस्टम के माध्यम से नियमित रूप से सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के बारे में जानकारी प्रसारित करने के लिए पुलिस यातायात विभाग को निर्देशित किया है। ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग को नियमित रूप से भ्रमण कर अवैध पार्किंग करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने अवैध पार्किंग स्थलों पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाये जाने के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को एक सप्ताह के अंदर ट्रामासेंटरों पर तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सड़क के किनारें लगने वाली अवैध होर्डिंगों को हटाये जाने का निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत एवं नगर निगम के अधिकारियों को दिया है। उन्होंने नगर पंचायत एवं एनएच के अधिकारियों को खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराते हुए उसका प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, एस0पी0 टैफिक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post