जलीय जीवों के संरक्षण व संवर्धन के लिए बनाई गई रणनीति

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अन्तर्गत कतर्नियाघाट रेंज में मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार, फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी, प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन, उप निदेशक सुन्दरेश, दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुरखीरी एवं नमामि गंगे परियोजना से जुड़े भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून के जलीय जीव विशेषज्ञ डा.अनुपम श्रीवास्तव, शोधकर्ता सूर्या व सनातन द्वारा कतर्नियाघाट रेंज के जलीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान जलीय जीव कछुआ, घडियाल, मगर आदि संरक्षण व संवर्धन के लिए किये जाने वाले प्रयासों तथा उनके प्रबन्धन व प्राकृतवास सुधार के लिए रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया गया। कतर्नियाघाट इको पर्यटन स्थित प्रकृति परिचय केन्द्र व व्याख्यान केन्द्र के सौन्दर्यीकरण व सुदृढीकरण करने पर भी विचार विमर्श हुआ। जिससे कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के भ्रमण के लिए आने वाले सैलानियों को प्रकृति परिचय केन्द्र के माध्यम से कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के संबंध में अधिक से अधिक परिचय कराया जा सके।