मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सीनियर खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के समय आराम मांगने पर नाराजगी जतायी है। गावस्कर ने कहा है कि ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के समय तो आराम मांगते हैं पर आईपीएल के दौरान इन्हें आराम की जरुरत नहीं पड़ती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इन्हें आराम देने की अपनी नीति पर फिर विचार करना चाहिये। पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान अनुभवी खिलाड़ियों को एक के बाद एक आराम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गयी है। अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को अवसर दिया गया है। इसी को लेकर गावस्कर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब ये खिलाड़ी आईपीएल के समय आराम नहीं करते हैं तो भारतीय टीम के लिए खेलते समय इनहें आराम की जरुरत क्यों पड़ जाती है। उन्होंने कहा, देखिए मैं भारत के मैचों के दौरान आराम करने की खिलाड़ियों की सोच से सहमत नहीं हूं। आप भारत के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में आप आईपीएल के दौरान आराम नहीं करते हैं पर भारतीय टीम की ओर से खेलते समय आपको आराम की जरुरत पड़ने लगती है। इस तरीके से मैं सहमत नहीं हूं। आपको आराम नहीं करते हुए देश के लिए खेलना चाहिये। टी20 में एक पारी में केवल 20 ओवर होते हैं। इससे आपके शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है। टेस्ट मैच में दिमाग और शरीर पर असर पड़ता है पर टी20 क्रिकेट खेलने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है।गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों को आराम देने की अपनी रणनीति पर फिर काम करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिन खिलाड़ियों को ग्रेड ए श्रेणी में रखा जाता है, उन्हें अच्छा पैसा मिलता है , इसलिए उन्हें हमेशा खेलने तैयार होना चाहिये। इस पूर्व बल्लेबाज के अनुसार बीसीसीआई को अधिक पेशेवर बनते हुए काम करना चाहिये। ऐसे में जो भी खिलाड़ी नियमित अंतराल पर आराम चाहते हैं उनका ग्रेड कम कर दिया जाये।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post