महिला महाविद्यालय में यूथ फ्रेंडली क्लिनिक का हुआ आयोजन

बाँदा।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों की स्वयंसेवी छात्राओं एवं सिफ्सा द्वारा गठित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के अंतर्गत संंगोष्ठी, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डाॅक्टर दीपाली गुप्ता के संरक्षकत्व में  डाॅक्टर सबीहा रहमानी नोडल अधिकारी सिफ्सा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया है।इस अवसर पर पीयर एजूकेटर छात्राओं ने विश्व जनसंख्या दिवस के औचित्य में  पोस्टर बना कर और स्लोगन एवं भाषण के माध्यम से जागरूकता हेतु बेहतरीन प्रदर्शन किया।संचालन डाॅक्टर शशिभूषण मिश्र द्वारा किया गया।डाॅक्टर सबीहा रहमानी, श्रीमती ज्योति मिश्रा ने  विश्व जनसंख्या दिवस पर,परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय,पर अपने व्यापक विचार और उपाय भी सविस्तार बताये । छात्रों में कु0 मेधा मिश्रा, प्रियांशी और स्वाति यादव, सीता सोनी, कोमल प्रजापति, आकांक्षा आदि छात्राओं ने भाषण, पोस्टर,स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहेरहे।