आर्थिक तंगी से जूझ रहे ईट भट्ठा से मुक्त हुए मजदूर

चित्रकूट। चार वर्षो से ईट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों की शिकायत पर प्रशासन ने मुक्त कराकर घर भेजा है। पीड़ित मजदूरो ने मुख्यालय आकर जिलाधिकारी को आर्थिक मदद व शासकीय येाजनाओं का लाभ दिलाने बाबत पत्र सौपा है।सोमवार को पहाड़ी ब्लाक के कपना गांव के मजदूर रमाशंकर, अनीता देवी, राजेश, सोना देवी, सावित्री, बिट्टी, अशोक, राजू संस्था के साथ बच्चो सहित मुख्यालय आकर डीएम को सौपे पत्र में कहा कि बीते चार वर्षो से राजस्थान के सालरमाला में जोगनिया ब्रिक्स ईट भट्ठा में सुबह सात से रात्रि दस बजे तक जबरन पथाई व ईट जराई का कार्य कराते थे। मना करने पर लात घूसो से पिटाई की जाती थी। सात जुलाई को प्रशासन को फोन कर अवगत कराया। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मुक्त कराकर रिपोर्ट दर्ज कराई और मुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रकार वह अपने घरो को वापस हो सके। बताया कि अब उनके पास कोई आय का स्रोत नहीं है। आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। डीएम को सौपे पत्र में मांग की है कि आर्थिक मदद दिलाते हुए शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।