विद्यालय में तालाबंदी कर शिक्षको ने मांगा मानदेय

चित्रकूट। राजकीय शिक्षक संघ ने प्रांतीय आवाहन पर शिक्षको ने विद्यालय में ताला बंदी कर धरना दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपे गए ज्ञापन में कहा कि तीन माह से वेतन न मिलने के चलते आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में शिक्षक खासा परेशान है।सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ की संरक्षक कमला साहू की अगुवाई में वेतनमान में विलंब को लेकर शिक्षको ने विद्यालयो में तालाबंदी कर डीआईओएस कार्यालय के बाहर धरना दियाा। सौपे गए ज्ञापन मे ंकहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के क्रम में विद्यालयो में कार्यरत प्रधानाचार्यो, शिक्षको, कर्मचारियों को विगत अप्रैल माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जिससे कर्ज बढ़ रहा है। आर्थिक स्थित कमजोर हो गई है। मांग किया कि जल्द वेतन निर्गत करने के आदेश दिए जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कैलाशचन्द्र शुक्ला, जिला मंत्री विश्वनाथ पाडेय, मोनिका यादव, कुंजन, नेहा द्विवेदी, पिंकी, मनीषा देवी, मंजू शर्मा, निशा सिंह, सीमा सिंह, भानु प्रताप याज्ञिक, छेदीलाल, भैरो प्रसाद, शारदा गुप्ता, कुंवर सिंह, अनिल कुमार, चन्द्रभान, प्रमोद पाल, कपिल यादव, नरेन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र भार्गव आदि मौजूद रहे।