सदर अस्पताल के दो चिकित्सकों के खिलाफ प्रदर्शन

फतेहपुर। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा. नितिन सिंह व डा. राकेश की अभद्रता से क्षुब्ध अधिवक्ता ने साथियों व आमजन के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर दोनों चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिलाधिकारी को संबोधित दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ता उमेश कुमार मौर्य निवासी हरगनपुर थाना कोतवाली ने बताया कि उसकी बहन माया देवी व बहनोई पवन कुमार 23 जून को मार्ग दुर्घटना का शिकार हो गए थे। बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि बहन को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां घायल बहन को बिना उपचार किए हुए जमीन पर लिटाए थे। डा. राकेश व डा. नितिन सिंह बहन को कानपुर रेफर करके कानपुर स्थित एक निजी हास्पिटल में भर्ती करने का दबाव बनाने लगे। जब उन्होने मरीज का ट्रीटमेंट करने को कहा तो डा. राकेश व डा. नितिन ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। डा. नितिन ने उन्हें जूतों से मारने की धमकी दी। अपने पद व कर्तव्यों का दोनों ने दुरूपयोग किया। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। बताया कि जब एक अधिवक्ता के साथ चिकित्सक ऐसा बर्ताव करते हैं तो गांव की भोली-भाली जनता के साथ इनका व्यवहार कैसा होता होगा। उन्होने जिलाधिकारी से मांग किया कि दोनों चिकित्सकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रकरण की जांच जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों से न कराकर किसी सक्षम उच्चाधिकारी से कराई जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।