प्रशिक्षुआं को पौध व प्रमाण पत्र देकर प्रशिक्षण का किया समापन

फतेहपुर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे सात दिवसीय स्पेयरहेड आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पर जिला युवा अधिकारी गोपेश पांडेय, नेहरू युवा केंद्र के एपीए सुशील बाजपेई, जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, एनसीसी के कर्नल ओपी शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को पौध व प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम का समापन किया।जिला युवा अधिकारी श्री पांडेय ने युवाओं से कहा कि प्रशिक्षण का एकमात्र उद्देश्य आपको जागरूक करना और आपके माध्यम से पूरे समाज को जागरूक करना था। प्रशिक्षण के दौरान आपने जो भी सीखा उसे अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करें और इसका स्वयं लाभ उठाते हुए समाज को भी लाभान्वित करें। एपीए श्री बाजपेई ने युवाओं से कहा कि आप प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल न करें इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है और अपने दैनिक जीवन में कपड़े एवं कागज के बने थैलों का प्रयोग करें। ज्ञान प्रकाश तिवारी ने स्पेयरहेड के सदस्यों को बताया कि गंगा नदी मात्र ही नहीं पूरे भारत की जननी है। इसकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसके बचाव के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। यह किसी एक के प्रयास से सफल नहीं होगा। सत्र के समापन के दौरान हमारे बीच भूगोल विभाग के डॉक्टर पवन कुमार ने बच्चों को बताया कि नदियों को अपने दैनिक जीवन से जोड़ कर चलें तभी हम नदियों को बचाने में सक्षम हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी परिवर्तन को अगर तीव्र गति प्रदान करनी है तो इसे युवाओं के साथ जोड़ दें। इसकी रफ्तार दुगनी हो जाएगी। नमामि गंगे परियोजना के जिला प्रशिक्षक हिमांशु गुप्ता ने भी सदस्यों को संबोधित किया। इस मौके पर आदित्य तिवारी, सुमित शुक्ला, गरिमा सिंह, रागनी देवी, दिलीप, राम प्रकाश, ननकी, प्रिया, कृतिका, सारिका, रुचि, आयुषी तिवारी, माही तिवारी भी मौजूद रहे।