इंडिगो की उड़ानों पर आया संकट कम वेतन के विरोध में टेक्नीशियन दिल्ली और हैदराबाद में छुट्टी पर गए

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस के विमानों का रखरखाव करने वाले टेक्नीशियन कम वेतन के विरोध में पिछले दो दिन के दौरान दिल्ली और हैदराबाद में छुट्टी पर चले गए हैं। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। दो जुलाई को इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55 प्रतिशत में देरी हुई थी क्योंकि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार होने का हवाला देकर छुट्टी ले ली थी। विमानन उद्योग के सूत्रों ने कहा था कि ये कर्मी एअर इंडिया के भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए गए थे। जब कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी, तब इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के वेतन में कटौती की कर दी थी। नई एयरलाइन अकासा एयर, जेट एयरवेज और टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और इससे विमानन उद्योग में हलचल शुरू हो गई है। सूत्रों ने कहा कि पिछले दो दिन के दौरान, इंडिगो के काफी टेक्नीशियन बीमार होने का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए हैं, ताकि कम वेतन के विरोध के चलते किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई ना की जा सके।