“नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड-चौक, पोस्ट-9 द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन से मुक्‍त प्रदेश हेतु जागरूकता अभियान”

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यूपी को सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन से मुक्‍त कराने के लिए नागरिक सुरक्षा प्रयागराज प्रखण्ड-चौक, पोस्ट-9 के पोस्ट वार्डन मनी मेहरा  व रिजर्व पोस्ट वार्डन दिलीप धवन और पोस्ट के समस्त वार्डोनो के प्रयास से नगर को सिंगल यूज़ पॉलीथिन मुक्त करने का अभियान जिलाधिकारी/ नियंत्रक नागरिक सुरक्षा प्रयागराज के आदेशानुसार उप नियंत्रक  नरेंद्र शर्मा  एवं सहायक उप नियंत्रक  राकेश तिवारी , चीफ वार्डन अनिल कुमार , डिप्टी चीफवार्डन  सादिक हुसैन  के मार्ग दर्शन मे अतरसुईया क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान का आरम्भ डिवीज़नल वार्डन सुधीर सक्सेना  एवं सभापति मोहन टण्डन, आई.सी.ओ. मोहम्मद याकुब  के नेतृत्व में निकाली गई। क्षेत्र के दुकादारों एवं आम नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया एवं एक कपड़े का झोला साथ लेकर निकलने का आग्रह के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन इस्तेमाल ना करने के लिये प्रेरित करने का काम किया।जागरुकता अभियान में शामिल होकर पोस्ट 9 के पोस्ट वार्डन मनी मेहरा, रिजर्व पोस्ट वार्डन दिलीप धवन, शरद श्रीवास्तव, सेक्टर वार्डन राहुल कपूर, दिवाकर सिंह, राकेश मेहरोत्रा, गौरव बाजपेई, अजीत यादव, मीडिया प्रभारी अनुपम श्रीवास्तव, सृजन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शैलेन्द्र पांडेय, महिला शक्ति महिमा मेहरोत्रा, रागिनी मालवीय आदि ने समाज के प्रति अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया।