खंड बिकास अधिकारी के पहल पर नाली की हुई सफाई

धीना |बिकास खंड बरहनी में स्थित धीना बाजार के त्रिमूहानी से हनुमान मंदिर से सीधा उत्तर दिशा को जा रही नाली को खंड बिकास अधिकारी बरहनी के पहल पर सफाई कर्मियों का रोस्टर बनवाकर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार बिन्द की देख रेख में विधिवत सफाई करा दी गयी |जिससे बजरवासियों मंदिर में पूजा पाठ करने वाले प्रतिदिन शाम को कीर्तन करने वाले लोगों में हर्ष ब्याप्त है |विदित हो की धीना बाजार की त्रिमूहानी से सीधा उत्तर हनुमान मंदिर होते हुवे नाली कूड़ा कचड़े से पटकर सफाई न होने से जाम हो गयी थी |पानी जमा हो जाने से उसकी सड़न से भीषण दुर्गध एवं बिषैले मच्छर से लोगों को पूजा पाठ शाम को कीर्तन करने वालों श्रद्धालुओंको मच्छरोंके काटने से काफ़ी दिक्कत हो रही थी |विभिन्न समाचार पत्रों में छपे समाचार का संज्ञान लेते हुवे खंड विकास अधिकारी बरहनी राहुल सागर ने ग्रामप्रधान को निर्देशित कर रोस्टर के तहत नाली सफाई करायी गयी |खंड विकास अधिकारी की बाजार वासी श्रद्धालू भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं |वहीं ग्राम प्रधान खझरा दिनेश कुमार बिन्द ने बताया कि यहाँ नियुक्त सफाई कर्मी की ड्यूटी गौशाला में लगा दी गईं है, सफाई कर्मी न होने से एक प्राइवेट आदमी से सफाई करवाता हुँ जिसे काफ़ी पैसा देना पड़ता है |