यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किया पेंडिंग ई-चालान

चित्रकूट। एसपी अतुल शर्मा के निर्देशो के तहत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने को दिये गये निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव ने टीम के साथ पुरानी कोतवाली चैराहा पर दो व चार पहिया, स्कूली वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोड सवारी, प्रेशर हॉर्न ओवर स्पीड, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, स्कूली वाहन में फस्र्ट एड बाक्स, जाली, आग बुझाने वाला सिलेण्डर, फिटनेस की जांच की गई। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल, हेडफोन का प्रयोग न करने, धीमी गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करने के संबंध में बताया गया। ई-रिक्था चालकों को निर्देश दिये गये कि ओवरलोड सवारी न बैठाये। निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करें। सवारी बैठाने व उतारते समय सड़क के किनारे खड़ा करें। जांच के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, तीन सवारी, ओवरस्पीड, प्रेशर हॉर्न, बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाहनों का पेण्डिंग ई-चालान किया गया है।