फतेहपुर। अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रूमाना सिद्दीकी के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन परिवार ट्रस्ट की ओर से किया गया। सदस्यों ने आयोग की सदस्य का फूल-माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात सदस्य रूमाना सिद्दीकी ने आहवान किया कि महिलाएं आगे आकर अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़ें।स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के ट्रस्टी वसीम सिद्दीकी एडवोकेट ने किया। संचालन स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ एसए जावेद ने किया। कार्यक्रम के आयोजक डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर शोएब अहमद (अरबी) रहे। उपस्थित लोगों से आहवान किया कि गरीब असहाय और अशिक्षित लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य से जोड़ा जाए। साथ ही जिन गरीब महिलाओं, बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य ज्यूडिशियली में हरसम्भव मदद निःशुल्क करने की बात हुई। अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रूमाना सिद्दीकी ने महिलाओं को आगे आकर अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कहा। साथ ही गाज़ीपुर स्थित कब्रिस्तान के एक मामले पर कहा कि कब्रिस्तान को भू-माफियाओं से बचाने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। इस मौके पर असद सिद्दीकी, अब्दुल मुक़ीद खान एडवोकेट, सुहैल सिद्दीकी एडवोकेट, सय्यद रफत, अब्दुल रऊफ, शैलेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, शब्बू हुसैन सिद्दीकी, अनस सिद्दीकी, आफताब सिद्दीकी, फैजान सिद्दीकी, एरीज खान, नफीस खान, सलीम खान, ज़ियाउल हक, मेहदी हसन, मोबीन खान, संतोष द्विवेदी, धर्मपाल, नरेंद्र पासवान, नाज़िम खान भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post