पीएम मोदी काशी को देंगे 1774 करोड़ का उपहार

काशी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी आ रहे हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में साढ़े चार घंटे तक प्रवास करेंगे। इस दौरान वह नई शिक्षा नीति के संबंध में शिक्षा मंत्रालय के तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, सिगरा स्टेडियम में 1774 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पहले इस सूची में 45 परियोजनाएं थीं लेकिन लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची से नमो घाट-फेज वन व फ्लोटिंग जेटी को हटा दिया गया है। स्टेडियम में ही प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं, पीएम के सुरक्षा प्रबंधों का बुधवार को पूर्वाभ्यास हुआ। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आ रहे पीएम मोदी के भव्य स्वागत की प्रशासन एवं भाजपा ने जोरदार तैयारियां की हैं। भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से करेंगे। उनके रुट के 11 चौराहों की भी आकर्षक सजावट की गई है। संस्कृति विभाग ने सड़कों पर जगह-जगह लोक नृत्यों का प्रबंध किया है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का आगमन दोपहर 1.30 बजे होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री शाम छह बजे दिल्ली लौटेंगे। काशी प्रवास की शुरुआत स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए बने अक्षय पात्र किचेन के लोकार्पण के साथ करेंगे। साढ़े चार घंटे के प्रवास का समापन भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधन के साथ होगा। बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम, राज्यपाल और सीएम सेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। फिर सड़क मार्ग से अक्षय पात्र फाउंडेशन के कम्युनिटी किचेन जाएंगे। पीएम यहां दोपहर 2 बजे अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे। दोपहर लगभग 2:45 बजे वह सिगरा स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ पहुंचेंगे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न चार बजे सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद 20 हजार की जनसभा को संबोधित करेंगे। शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा समागम में 7 से 9 जुलाई तक नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर मंथन होगा। प्रख्यात शिक्षाविद, नीति निर्माता और अकादमिक क्षेत्र की अग्रणी हस्तियां अपने अनुभवों को साझा करने के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के रोडमैप पर चर्चा करेंगी। पूरे देश के की 300 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों की ओर से एनईपी की प्रगति का प्रेजेंटेशन होगा।