१३ गाड़ियों और २९ मोबाइल सहित नौ लुटेरे गिरफ्तार

प्रयागराज,। गााqड़यां तथा मोबाइल फोन लूटना या चुराना और फिर उन्हें बेचकर अय्याशी करना। ऐसे बिगड़ैल युवक फिर पुिलस के हत्थे चढ़े हैं। गुरुवार को झूंसी थाने की पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़कर दो बाइक और २९ मोबाइल फोन जब्त किए तो लालापुर पुलिस और जोनल सर्विलांस टीम ने भी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की ११ बाइक, बोलेरो कार, दो ट्रैक्टर समेत अवैध पिस्टल और कारतूस जब्त किए हैं। इन दोनों गिरोह ने शहर और ग्रामीण इलाके से गाडयां चुराकर दूसरे राज्यों में भी बेची थीं। चोरी-छिनैती के मोबाइल फोन कम दाम पर बेच दिए जाते थे।एडीजी प्रयागराज की जोनल सर्विलांस टीम ने सटीक सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह लालापुर पुलिस के साथ घेराबंदी कर प्रतापपुर तिराहे और जंगल से छह अपराधियों को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की ११ बाइक, एक बोलेरो कार तथा दो ट्रैक्टर बरामद कर लिए। एक पिस्टल, दो कारतूस के साथ ही १० देशी बम भी बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में भदोही में गोपीगंज के चक निरंजन गांव का मुकेश उपाध्याय, मेजा के मुकुंदपुर गांव का नीरज मिश्रा, करछना के पनासा गांव का रोहित पांडेय, डीहा गांव का मुकुंद सिंह, अछोला गांव का विजय पांडेय, अमिलो गांव का प्रदीप तिवारी शामिल है। इनके कब्जे से बरामद गाडयां प्रयागराज के अलावा भदोही और प्रतापगढ़ से चुराए गए थे। वे चोरी के वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जाली कागज के सहारे बेच देते थे। पुलिस के अनुसार ये सभी पेशेवर वाहन चोर हैं।झूंसी पुलिस ने भी छतनाग रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम फैजान इदरीसी पुत्र अकबर इदरीसी निवासी ग्राम लालगंज मलावा खुर्द थाना सरायइनायत बताया।