बकरीद व सावन के त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक

बाँदा/बदौसा।बदौसा थाना परिसर में बकरीद व सावन के पर्व को आपसी प्रेम और सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे। बैठक को सम्वोधित करते हुए सुबोध कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा नें कहा त्योहार हमारे आपसी मेल मिलाप के लिए होते हैं, हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग मिल जुल कर त्योहार मनायें। किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, बकरीद में कुर्बानी पर्दे में दें। यदि किसी को संदिग्ध ब्यक्ति दिखायी दे तो तुरंत पुलिस को खबर करें। महौल बिगाडने वालों को किसी तरह से बक्सा नहीं जायेगा।वरिष्ठ समाजसेवी सन्तोष कुशवाहा नें कहा बदौसा कस्बा गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए जाना जाता है, यहां हिन्दू, मुस्लिम, जैन व इसाई धर्म के लोग साझी संस्कृति में जी रहे हैं, सभी एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर मनाते चले आ रहे हैं, फिर भी सतर्कता जरूरी है। बैठक में कस्बा इंचार्ज कृष्ण कांत मिश्रा एसआई, मढवारा प्रधान सरीफ खॉ, बीडीसी सदस्य राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, रामपाल कुशवाहा, इस्माइल खॉ, जब्बार हाफिस , रमाशंकर सैनी पत्रकार, सन्तोष कुशवाहा संयुक्त जिला महासचिव ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन बांदा, जगपत सिंह यादव आदि गणमान्य नागरिक, ब्यापारी मौजूद रहे।