देवरिया।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड मिशन मोड में बनाया जा रहा है। 20 जुलाई तक चलने वाले विशेष अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारक व्यक्ति निकटवर्ती निःशुल्क सरकारी राशन की दुकान अथवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे विशेष कैम्पों में अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड पूर्णतया निःशुल्क बनेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारक आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ सरकारी राशन की दुकानों पर संपर्क कर सकते। वहां मौजूद वीएलई अथवा आरोग्य मित्र आयुष्मान कार्ड बनाने में सहायता करेंगे। लक्षित लाभार्थियों की ग्राम वार वार्ड/वार सूची सरकारी राशन की दुकानों पर कोटेदारों को उपलब्ध करा दी गई है। कोटेदारों को निर्देश दिया गया है कि समस्त अंत्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने में उनकी सहायता करें। लक्षित लाभार्थियों की सूची ग्रामसभा वार्ड के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करने के निर्देश दे दिये गए हैं।इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग विशेष कैम्पों का आयोजन भी करेगा।कैंप के निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित आशा द्वारा गांव/वार्ड के चयनित लाभार्थी परिवारों के घर डोर टू डोर संपर्क कर आयुष्मान कार्ड के विषय में जागरूक किया जाएगा। यदि किसी गांव या वार्ड में लक्षित लाभार्थियों की संख्या 50 से अधिक होगी तो वहाँ एक से अधिक दिन विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद एवं गरीब बीमार व्यक्तियों को 5 लाख का निःशुल्क इलाज समस्त आबद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में दिया जाता हैं। उन्होने कहा कि इस योजना से केवल भर्ती मरीजों को ही निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिंद एवं सर्जरी इत्यादि के उपचार की सुविधा है। जनपद के लगभग 19 हजार लाभार्थी आयुष्मान कार्ड योजनांतर्गत अपना इलाज करा चुके हैं। जनपद देवरिया में 33 निजी एवं सरकारी अस्पताल इस योजना से आच्छादित हैं जहाँ सूचीबद्ध बीमारियों का निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है। उन्होंने समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों से अनुरोध किया है कि वे सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य उठायें और अपने परिवार को आयुष्मान कार्ड की सुरक्षा कवच में सुरक्षित रखें।आशा व आरोग्य मित्र को मिलेगी प्रोत्साहन राशि लक्षित परिवारों को प्रेरित करते हुए कैंप में लाने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा एवं आरोग्य मित्र को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। लक्षित परिवार में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर 5 रुपये तथा एक परिवार में एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर 10 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post