सोनभद्र। सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के पद पर विनय कुमार सिंह ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। पद ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र वन पहाड़ व भौगोलिक संरचना ही जनपद की मूल भूत पहचान है संरक्षित रखने में जो भी विधिक प्रक्रिया होगी लागू की जाएगी। खान खनन व जंगलों की कटानो स्थापित औद्योगिक इकाइयों से हो रहे पर्यावरण की क्षति को दृष्टिगत रखते हुए एम सी मेहता बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा दिए गए सिद्धांतों का अनुपालन कराया जाएगा।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का संबंधित को उक्त का अनुपालन किए जाने का निर्देश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्कूल/कालेजों/जिला अस्पताल एवं ऐसी सहकारी संस्थाएं जिसमे पठन-पाठन का कार्य संपादित किया जाता है वह किसी के विधिक अधिकारों का अतिक्रमण न हो इस पर बल दिया जाएगा साथ में यह भी सुझाव दिया जायेगा कि राजमार्ग के निर्माण में जितने भी जंगलो के पेड़ों की कटान की गई हैं इसके बाबत वन विभाग से संबंधित अधिकारियों से सूचना प्राप्त किया जाएगा उतने पेड़ो को लगाना सुनिश्चित किया जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post