हलका इन्चार्ज के कार्यप्रणाली को लेकर लगायी गुहार

जौनपुर। पवारा थाना के उप निरीक्षक एनपी शुक्ला के कार्यप्रणाली से पीड़ित होकर जखनिया गांव के शेषमणि पुत्र रुद्र प्रताप, बाल गोविंद पुत्र बेन बहादुर ,जगत नारायण पुत्र उदित नारायण ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी। हलका इंचार्ज की कार्यप्रणाली को लेकर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गांव के लोगों से उसके जमीनी विवाद का मुकदमा उप जिलाधिकारी न्यायालय मछली शहर के विचाराधीन है जिसमें 2 दिन पूर्व हल्का लेखपाल राजस्व निरीक्षक तहसीलदार मछली शहर फोर्स के साथ मौके पर जाकर विवादित भूमि पर सीमांकन कर पत्थर गड्डी कर करा दिया। शाम होते ही विपक्षी गणों ने उप निरीक्ष् से सांठगांठ कर आधी रात को दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे से लैस होकर मेरें परिजनों को जान से मारने के लिए दरवाजे पर चढ़ गये। विरोध करने पर उक्त लोग घर की महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार करने लगे तब दोनों तरफ से कहासुनी होने लगी इससे नाराज होकर वे मकान पर पत्थर चलाने लगे जिससे परिवार के लोग घायल हो गए और हमलावर फरार हो गए जिसकी सूचना तत्काल पीड़ित ने थाना प्रभारी पवारा को दूरभाष पर दी उसके बावजूद मौके पर कोई मदद की गई न उसकें प्रार्थना पत्र अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा ही दर्ज किया विपक्षियों के आतंक वह गुंडई के आगे पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर न्याय की गुहार लगा रहा है । पीड़ित के प्रार्थना पत्र अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्या कार्रवाई करते हैं । पीड़ित परिवार अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है ।