इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में बनाये कई रिकार्ड

एजबेस्टन। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज करने के दौरान कई रिकार्ड भी अपने नाम किये हैं। इस मैच में मेजबान टीम ने 378 रनों का लक्ष्य 76.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 145 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड ने इस मैच में सबसे तेजी से रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। उसका रनरेट 4.93 रहा है। इंग्लैंड ने 378 रन का पीछा करते हुए जिस तेजी से रन बनाए, ऐसा 145 साल के क्रिकेट इतिहास में पहले कभी भी देखने में नहीं आया है। इससे पहले 350 रन से अधिक रन का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा औसत के साथ जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम था। भारत ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 98.3 ओवर में 4 विकेट पर 387 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। तब भारतीय टीम का रनरेट 3.92 था। इस मैच में जो रूट (142) और जॉनी बेयरस्टो (114) के शतकों से इंग्लैंड ने अपना रनरेट 5.00 के करीब पहुंचा दिया। वहीं मेजबान टीम ने जब जीत दर्ज की तो उसका रनरेट 4.93 था। यह 145 साल के इतिहास में पहला मौका है, जब किसी टीम ने 4.00 से अधिक के रनरेट से मैच जीता है।