शीघ्र ही नगर स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र अशोकनगर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा : डॉ. शैलेश

प्रयागराज।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड नियंत्रण के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की थी कि वे लोग अपने अपने संसदीय वह विधानसभा क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद ले। वहां पर समस्त सुविधाओं का प्रबंध कराते हुए सुंदर एंव स्वच्छ बनाने का जिम्मा लें। इसी क्रम में काशी क्षेत्र के शिक्षक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डॉ.शैलेश कुमार पाण्डेय ने अशोक नगर स्थित नगर प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को सामुदायिक केंद्र की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए और चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हर सम्भव व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस सामुदायिक केन्द्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। डॉ पाण्डेय ने कहा कि सामुदायिक केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के इलाज में कोई भी कोताही ना बरती जाए ,इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं के इलाज के साथ ही बच्चों के नियमित टीकाकरण की व्यवस्था बरकरार रखने के लिए भी कहा।कोविड वैक्सीन का टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम भी सुचारू रूप से चलाने की बात कही । इस सामुदायिक केन्द्र में लैब टेक्नीशियन न होने से खून की जाँच न होने से लोगों को परेशानी होती है इसका भी ध्यान सरकार की ओर आकृष्ट कराने को कहा।