बबेरू में सड़कों पर उतरे एसडीएम और सीओ

बांदा।बबेरू कस्बे में एसडीएम और सीओ ने पुलिस टीम के साथ टेंपो, बस स्टैंड का निरीक्षण किया। जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने स्टैंड को यहां से हटाने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा था।बबेरू में व्यापारियों ने कस्बे के मुख्य सड़कों पर चल रहे अवैध टेंपो, बस स्टैंड को हटाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम सुरभि शर्मा को ज्ञापन दिया था। इस पर एसडीएम ने सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और पुलिस टीम के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों में चल रहे अवैध टेंपो स्टैंड व बस स्टैंड पर पहुंचकर निरीक्षण किया।उन्होंने लोगों को बस स्टैंड व टेंपो स्टैंड को सड़क के किनारे से हटाए जाने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। इन स्टैंड को कस्बे के बाहर किए जाने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी कि, अगर कोई भी डग्गामार वाहन मुख्य मार्गों में खड़े हुए तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम ने बताया कि टेंपो स्टैंड और बस स्टैंड की वजह से सड़कों पर आए दिन जाम लगता है। इससे राहगीरों को काफी परेशानियां होती हैं। इसको लेकर इन सभी टेंपो स्टैंड और बस स्टैंड को हटाकर कस्बे के बाहर किया जाएगा। ताकि कस्बे व मुख्य चौराहे पर जाम की स्थिति न बन सके। निरीक्षण के समय भारी पुलिस बल मौजूद रहा।