बहराइच। शहर से सटे डीएम आवास से माधवरोती शेखदहीर सहित दर्जनों गावों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग पर जलभराव के चलते लोग ़त्रस्त है। बीते 15 दिनों से इस सड़क पर जलभराव है। जिसके चलते लोग इस गंदे पानी गिरकर घायल हो रहे है। ज्ञातव्य हो कि शहर से सटे डीएम आवास से शेखदहीर जाने वाले मार्ग पर जिला पंचायत द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। बीते एक माह से चल रहा निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ। जबकि बरसात की शुरूआत होने वाली है। जिसके चलते नाले का गंदा पानी ठेकेदारों द्वारा मोड़कर सड़क पर गिराया जा रहा है। जिसके चलते पूरा मार्ग जलभराव व कीचड़ से भरा हुआ है। आलम यह है कि राहगीरों का निकलना दुश्वार हो रहा है। माधवरोती में एएनएम सेंटर के सामने घुटनों तक गंदा पानी भरा हुआ है। जिसमें आये दिन राहगीर गिर रहे है। पर ठेकेदारों द्वारा न तो पानी निकालने का कोई बन्दोबस्त किया गया है और न ही नाले का निर्माण पूरा कराया जा रहा है। गौरतलब हो कि दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग पर हजारों राहगीरों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। ऐसे में लोग गंदे पानी से निकलने को विवश है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post