फतेहपुर। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल व अमरावती में की गई निर्मम हत्याओं के विरोध में मंगलवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर अभियुक्तों को फांसी की सजा दिए जाने के साथ ही साजिशकर्ता को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई।अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांतीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उदयपुर व अमरावती की घटना को लेकर जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात पीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन में मांग किया कि कन्हैयालाल की हत्या करने वाले गौस व रियाज को फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलवाकर शीघ्र फांसी की सजा दी जाए, अमरावती हत्याकांड के गुनहगार व साजिश रचने वाले की जांच पूरी करके दोषियों को कड़ी सजा दी जाए, उदयपुर व अमरावती की घटनाओं के जनक, आतंकवादी संगठनों के सूत्रधार पाकिस्तान के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाए, सारे रिश्ते देशहित में समाप्त किए जाएं, महासभा के पदाधिकारी कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले साजिशकर्ता तनवीर हाशमी की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। हिंदू नेता कमलेश तिवारी के परिवार की सुरक्षा व भरण-पोषण के लिए उचित कदम उठाए जाएं। इस मौके पर रामगोपाल शुक्ला, आदित्य कुमार शुक्ला, अर्जुन प्रसाद, मूलचंद्र गुप्ता, गिरजेश श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्र मिश्रा, अर्जुन प्रसाद, रंजना सिंह चैहान, करन सिंह, संतोष नेता, शशिकांत मिश्र, डा. प्रमोद कुमार पांडेय, शिवाकांत तिवारी, नंद किशोर सोनी, स्वामी राम आसरे आर्य भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post