वृक्षारोपण के साथ पौध संरक्षण की शपथ ली

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत मंगलवार की सुबह सामुदायिक भवन परिसर में ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया। गांव के पुरोहित अनिल उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोंत्चार करके इस महाअभियान का शुभारंभ करवाया। वृक्षारोपण के पश्चात लोगों ने पौध संरक्षण की शपथ ली। ग्राम प्रधान ने सामुदायिक परिसर में विगत वर्ष के पौधों की सिंचाई में सहयोग करने के लिए गांव के ही संजय सरोज को 100 रुपये देकर पुरस्कृत किया। ग्राम प्रधान ने लोगों से कहा कि वृक्षारोपण की असल परीक्षा अप्रैल और मई महीने की भीषण गर्मी में होती है जब सिंचाई के अभाव में बेतहाशा पौधे सूखने लगते हैं। उन्होंने कहा कि इस परिसर में विगत वर्षों में लगे 100 से अधिक पौधों को सिंचाई करके बचाया गया है। यह खुशी की बात है। वृक्षारोपण के पश्चात उसकी फोटो जिला कन्ट्रोल रूम को भेज दी गई है ।अब रोपित पौधों की जियो टैगिंग करवाई जायेगी। जनपद में इस वर्ष 5312072 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 5 जुलाई को 3794600 तथा 6 जुलाई को 379550 पौधे तथा 7 जुलाई को 379550 पौधे तथा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को 759100 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।