चीन में कोरोना संक्रमण के कारण विश्व हाफ मैराथन रद्द

मोनाको। कोरोना संक्रमण के कारण चीन में होने वाली विश्व हाफ मैराथन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को रद्द कर दिया गया है। विश्व एथलेटिक्स की संचालन संस्था के अध्यक्ष सबेस्टियन ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण चीन रेस का आयोजन नहीं कर पाएगा। साथ ही कहा कि नवंबर में यांगझू में प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाने में चीन के स्थानीय आयोजकों की कोई गलती नहीं मानी जाएगी और इसकी जगह शहर को 2027 में विश्व रोड रनिंग चैंपियनशिप की मेजबानी दी जाती है।अध्यक्ष ने साथ ही कहा, ‘‘ विश्व एथलेटिक्स का साल 2027 में यांगझू को एक अन्य प्रतियोगिता की मेजबानी देने का फैसला आयोजन समिति पर उसके भरोसे और पहले उपलब्ध अवसर के आधार पर किया गया है।’’चीन में संक्रमण बढ़ने के कारण अभी विदेशियों के आने पर कई प्रकार की पाबंदियां हैं।