
अबु धाबी|वार्ताद्ध करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान ने अफगानिस्तान की टी 20 टीम की कप्तानी यह कहते हुए ठुकरा दी है कि वह लीडर से ज्यादा एक खिलाड़ी के रूप में टीम के बहुमूल्य साबित हो सकते हैं।22 वर्षीय लेग स्पिनर ने कहाए ष्मैं अपने दिमाग में पूरी तरह स्पष्ट हूं कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर हूं । मैं टीम के उपकप्तान के रूप में ठीक हूं और कप्तान को जो मदद चाहिए वह मैं दे सकता हूं। मेरे लिए इस पद से दूर रहना ज्यादा बेहतर है।श्