टोक्यो । एशियाई और अमेरिकी शेयर बाजारों में बढ़त का माहौल है। वहीं यूरोपीय बाजारों में भी उछाल है। एशियाई बाजारों की बात करें तो सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सुबह कारोबार के दौरान 0.41 फीसदी की तेजी आई जबकि जापान का निक्केई 1.02 फीसदी की बढ़त पर कारोबर कर रहा है। ताइवान के बाजार में भी 1.80 फीसदी का उछाल रहा जबकि दक्षिण कोरिया का बाजार कॉस्पी 1.44 फीसदी की बढ़त पर देखा गया। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.01 फीसदी नुकसान पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद भी निवेशकों के सकारात्मक रुख से अमेरिकी बाजारों में तेजी है पर यूरोपीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी है। अमेरिका में मंदी की आशंका के बाद भी निवेशकों के रुख से बाजार में तेजी है। निवेशकों के इस सकारात्मक रुख से अमेरिका के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेसडेक पर पिछले कारोबारी सत्र में 0.90 फीसदी की तेजी आई। वहीं अमेरिका की ही तरह से यूरोपीय बाजारों में भी ज्यादातर स्टॉक एक्सचेंज लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी के स्टॉक एक्सचेंज पर 0.31 फीसदी की गिरावट आई। फ्रांस का शेयर बाजार 0.40 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। इसके अलावा लंदन स्टॉक एक्सचेंज भी उछाल रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post