कैलावर बस्ती में 6 माह से जलनिगम की सप्लाई ठप्प

*चहानिया।चंदौली। जलनिगम विभाग के कर्मियों के लापरवाही से कैलावर बस्ती में बिगत 6 माह से जलनिगम की सप्लाई ठप्प है । जलनिगम विभाग द्वारा लगाया गया अंडरग्राउंड पाइप मार्ग पर कई जगह फटी है । जो शुद्ध पीने का पानी लोगो के घरों के बजाय मार्ग व खेत मे बह रहा है ।कैलावर बस्ती में लगभग एक वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने जल निगम विभाग द्वारा पानी का कनेक्शन किया । जो नल में लगभग 6 महीना से पानी नही आ रहा है । जल निगम का पाइप कई जगह फूटा हुआ है । एक तरफ लोगो को पीने के लिए पानी की सप्लाई नही हो पा रही है ऊपर से जल निगम का पानी मार्ग पर बहने से ग्रामवासियों को आने जाने में काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। जल निगम के ठेकेदार व एक्सीएन को कई बार इस की सूचना दिया गया लेकिन आज तक ना तो जल निगम का पाइप बनाया गया। पीने का पानी मार्ग व खेत मे बह रहा है । ग्राम वासी काफी नाराज रेशमा देवी,गौतम ,शंकर राम,रामकिशुन भोला राम,संजय, राजकुमार आदि ने विभागीय उच्चाअधिकारियों से टूटी हुई पाइप को बनवा कर तत्काल उपभोक्ताओं के नल तक पानी पहुंचाने की मांग की है।