22 रोगियो को प्लास्टिक सर्जरी कैम्प में मिला लाभ

चित्रकूट। परमहंस संत रणछोड़दास महाराज संस्थापित मानव सेवा संस्थान सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के अन्तर्गत संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में प्लास्टिक सर्जरी कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें मुम्बई से आए प्लास्टिक, लेजर व कास्मेटिक सर्जन डा. अजय हरियाणी ने रोगियों की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न की। कैम्प में कुल 44 रोगियों को पंजीकृत किया गया। जिसमें 22 रोगियों की सर्जरी हुई। विशेष रूप से कॉन्ट्रेक्चर हाइकोपेडियस, कटे हुए तालु, होंठ के साथ मोटापा संबंधित जटिल सर्जरी संपन्न हुई। डा. अजय हरियाणी के साथ जानकीकुण्ड चिकित्सालय के प्रशासक डा. एबीएस राजपूत, वरिष्ठ सर्जन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पूनम आडवाणी, चिकित्सक डा. मनीष भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। चिकित्सालय निदेशक डा. बी.के. जैन ने कहा कि चित्रकूट अंचल में इस प्रकार के प्लास्टिक, कास्मेटिक सर्जरी कैम्प का आयोजन प्रथम बार हुआ है। प्रयास है कि लोगों को ऐसे कैम्प के माध्यम से नजदीक सुविधाएं उपलब्ध कराते रहें। उन्होंने सर्जन के प्रति आभार जताया है।