उज्बेकिस्तान के क्लब से खेलेगी भारतीय महिला फुटबॉलर डांगमेई

नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉलर डांगमेई ग्रेस को उज्बेकिस्तान सुपर लीग क्लब ने अपने साथ जोड़ा है। इसी के साथ ही मणिपुर की स्टार फारवर्ड डांगमेई किसी विदेशी क्लब से पेशेवर अनुबंध हासिल करने वाली तीसरी भारतीय फुटबॉलर बनी हैं। वह उज्बेकिस्तान सुपर लीग क्लब एफसी नासफ से खेलेंगी। डांगमेई के पुराने क्लब गोकुलम केरला ने पोस्ट किया, वह अगले सत्र से एफसी नासफ की ओर से खेलेंगी। हम उन्हें अपनी ओर से बधाई देते हैं। उज्बेकिस्तान सुपर लीग जून में शुरू हुई और 15 दिसंबर तक चलेगी। वहीं उज्बेकिस्तान क्लब के महानिदेशक ए युसुपोव ने लिखा, ‘‘डांगमेई अनुबंध के दौरान तीन टूर्नामेंट खेलेगी। जिससें महिलाओं की लीग, उज्बेकिस्तान कप (नॉकआउट टूर्नामेंट) और उज्बेकिस्तान सुपर कप है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस लीग से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव और कौशल हासिल जिसका लाभ इस खिलाड़ी को भविष्य में मिलेगा।