देवरिया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारंभ आज सुबह सीएमओ कार्यालय में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिलाधिकारी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है इसके बाद शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता है।इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाएं। जनपद के प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर मुफ्त में बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि लोग स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे और गंदगी न होने दें। व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखें। यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को इलाज के लिए अस्पताल लाने हेतु प्रेरित करेंगे। इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने का खतरा 1 से 15 वर्ष के आयु के बच्चों को होता है इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान प्रयास करें।इस अवसर पर उपस्थित डीएमओ आर एस यादव, डीपीएम पूनम, डीसी पीएम डॉक्टर राजेश कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद,डॉक्टर बी पी सिंह, डॉक्टर संजय चंद्र, डॉक्टर सुरेंद्र चौधरी, डा आरपी यादव,प्रमोद कुमार जयसवाल, विश्वनाथ मल्ल, सुधाकर मणि, विवेक, हशमतुल्लाह आदि ने संचारी अभियान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कैंपस के बाहर खड़े वाहन रैली जिसमें नगर पालिका, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एंबुलेंस, प्रचार प्रचार वाहन जिन पर बैनर ऑडियो द्वारा अभियान के प्रचार-प्रसार किए जा रहे थे, को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके आगे आगे एनसीसी कैडेट द्वारा अभियान के विषय में हैंड विल बांटे गए। यह रैली महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज से होते हुए कोतवाली, जिलाधिकारी कार्यालय, रोडवेज से गुजर कर पुनः प्रस्थान स्थल पर वापस आई। इस कार्यक्रम में बैतालपुर, मझगावाँ, रामपुर कारखाना, और अरबन स्वास्थ्य केंद्रों से सी एच ओ तथा आशाओं के अतिरिक्त जीआईसी देवरिया के एनसीसी कैडेट प्रतिभाग किए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post