सोनभद्र। ‘‘हम सबने ठाना है नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाना है’‘ का महा अभियान तृतीय चरण के तहत शुक्रवार को एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील परिसर मेें महाशपथ का आगाज किया गया। उक्त अभियान के अन्र्तगत विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा जन जागरूकता रैली तहसील से कांशीराम आवास तक लोगों को जागरूक किया गया। रैली में प्रतिबन्धित पॉलिथिन एकत्रीकरण का कार्य भी किया गया एवं नागरिकों को उक्त अभियान मेें सहयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ-साथ प्रातः 11 बजे से 1 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान सुबोध सिन्हा संयुक्त निदेशक व डा0 रमेश सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र तथा विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता में संकट मोचन मंदिर के पास से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। उक्त जनजागरूकता रैली नगर में निकाली गयी।उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डॉ0 आर.जी.यादव, डा0 प्रेमनाथ डॉ रामकुवंर , डॉ धर्मेन्द्र नारायण श्रीवास्तव, श्रीराम सिंह, शुभम सिंह, जितेन्द्र सिंह, समस्त स्टाप व क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय के कर्मचारी, तहसील परिसर के कर्मचारीगण व नगर पालिका के कर्मचारी सर्व मनीष कुमार, अवर अभियन्ता, नगर पालिका परिषद सोनभद्र, नीरज कुमार जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, नगर पालिका के सदस्यगण, संत कुमार सोनी, लिपिक, विमलेश लाल, जलकल पर्यवेक्षक, सुजीत कुमार, आकाश रावत, सफाई नायक, नजीर अहमद प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, नीरज कश्यप, राजीव गुप्ता, विजय कुमार, के अतिरिक्त सभी सफाई कर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post