लखनऊ । काॅलर आईडी एवं स्पैम डिटेक्शन का दूसरा नाम, ट्रूकाॅलर यूज़र के अनुभव में सुधार के लिए नई विशेषताएं प्रस्तुत कर रहा है। इन नई विशेषताओं में ग्रुप वाॅइस काॅलिंग, स्मार्ट एसएमएस एवं इनबाॅक्स क्लीनर हैं। यह सभी विशेषताएं यूज़र के फीडबैक पर आधारित हैं और हमारे उपभोक्ताओं की विकसित होती हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। ग्रुप वाॅइस काॅल्स के साथ उपभोक्ता एक साथ अधिकतम आठ लोगों को क्राॅस-बाॅर्डर वाॅइस काॅल्स कर सकेंगे। स्मार्ट एसएमएस नई विशेषताएं प्रस्तुत करता है, जो दैनिक संचार को बहुत ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अंत में, इनबाॅक्स क्लीनर द्वारा उपभोक्ता गैरजरूरी संदेशों को हटाकर अपने फोन का स्पेस फ्री कर सकते हैं।इन नई विशेषताओं के बारे में रिषित झुनझुनवाला, एमडी इंडिया, ट्रूकाॅलर ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों की विकसित होती हुई जरूरतों और अभिनव समाधानों द्वारा उन जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित हैं। इन विशेषताओं द्वारा हम अपने मिशन के नज़दीक जा रहे हैं और संचार को हर किसी के लिए ज्यादा सुरक्षित व प्रभावशाली बना रहे हैं। ट्रूकाॅलर संचार के एक शक्तिशाली केंद्र के रूप में उभरा है। जो लोग इस ऐप का पूरी तरह से इस्तेमाल करते हैं, ये नई विशेषताएं उनके अनुभव को और ज्यादा उत्तम बना देंगी। ग्रुप वाॅईस काॅलिंग, स्मार्ट एसएमएस एवं इनबाॅक्स क्लीनर के साथ मुझे उम्मीद है कि कनेक्टेड रहकर, मैसेस सर्विसेस को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करके, महत्वपूर्ण जानकारी सबसे ऊपर रखकर तथा इनबाॅक्स क्लीनर द्वारा मोबाईल फोन के भरते हुए स्पेस को खाली करके उपभोक्ता ज्यादा प्रभावी काम कर सकेंगे।’’
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post