ड्रोन कैमरे की निगरानी में रहें जुमा और भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

बांदा।देश के कुछ हिस्सों में हिंसक घटनाओं को देखते हुए कल जुमे की नमाज और जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर शहर कोतवाली में एक संगोष्ठी की गई। जिसमें दोनों समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ दोनों समुदाय शांति पूर्वक तरीके से जुमे की नमाज अदा करें व यात्रा जगन्नाथ यात्रा का आयोजन करे।ताकि शहर का माहौल किसी तरह से खराब न होने पाए।बीते कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में किसी ना किसी बात को लेकर हिंसक व उग्र प्रदर्शन देखने को मिले हैं जिसमें सरकारी संपत्ति का बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है जिसको मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है जिसको लेकर कल जुमे की नमाज और जगन्नाथ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर कोतवाली मैं एक संगोष्ठी की गई जिसमें शहर के दोनों समुदाय के धर्मगुरु व समाजसेवी मौजूद रहे।बैठक में धर्मगुरुओं से बात करते हुए कल जुमे की नमाज को लेकर कहा गया आपसी भाईचारा और सद्भाव की भावना के साथ जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करें जगन्नाथ यात्रा को लेकर सभी लोगों से कहा गया कि जगन्नाथ यात्रा का आयोजन शांति पूर्वक किया जाए अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा शांति व्यवस्था की बनाए रखे।वहीं एसपी अभिनंदन ने बताया की शहर के संवेदनशील क्षेत्र में पैदल मार्च किया है।और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।साथ सभी ने शांति बनाने की अपील जारी की है। और यहां का वातावरण शांत है।जुमे की नमाज और जगन्नाथ यात्रा हम लोग सकुशल सम्पन्न करा लेगे।