देवरिया।देश सरकार के वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 कार्यक्रम के तहत प्रदेश में कुल 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें जनपद में 33,03,774 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शासन ने प्रमुख सचिव, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण हिमांशु कुमार को देवरिया का नोडल अधिकारी नामित किया है।उक्त जानकारी जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दी। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 5 जुलाई को जनपद में 23 लाख 59 हजार पौधे, 6 जुलाई को 2.37 लाख 7 जुलाई को 2.35 लाख एवं 15 अगस्त को 4.71 लाख पौधे रौपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 में प्रशासन के कुल 26 विभागों के साथ एनजीओ, सिविल सोसाइटी, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, व्यापार मंडल, किसान उत्पादक संगठन आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाएगा जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को पौधारोपण के लिए माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष इंडेंट भेजकर वन विभाग की पौधशालाओं से पौधे की उठान शुरू कर उसे चिन्हित स्थलों पर पहुंचाना प्रारंभ कर दें, जिससे सभी चिन्हित स्थलों पर पौधे समय से पहुँच जाये। सभी विभाग अपना-अपना माइक्रोप्लान तैयार कर लें और पौधारोपण के लिए चिन्हित स्थलों पर कार्मिकों का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर लें। लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढों की खुदाई पहले ही सुनिश्चित कर लें।जिलाधिकारी ने रोपित पौध/पौध स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं जियो टैगिंग कराने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान का व्यापक प्रचार- प्रासार कर आमजन को भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनांदोलन बनाया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सामाजिक वानिकी प्रभाग, देवरिया के प्रभारी निदेशक जगदीश आर., मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिंद, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, उपनिदेश कृषि डॉ राजेश कुमार, डीपीआरओ अविनाश कुमार, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता सिंचाई दुर्गेश गर्ग, एआर कॉपरेटिव अजय कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post