हिण्डाल्को हमेशा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर सजग- एन0 नागेश

रेणुकूट। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग, रोटरी क्लब रेणुकूट, रोटरी क्लब वाराणसी सनराइज तथा हाईटेक कार्बन के संयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन रोटरी हेल्थ सेंटर रेणुकूट मे किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रमुख एन0 नागेश ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व इसी माह की 18 तारीख को जरूरतमंद दिव्यांगजनों हेतु माप शिविर का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में इस शिविर में 39 दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया। मुख्य अतिथि नागेश ने रोटरी क्लब रेणुकूट की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कहा कि हिण्डाल्को हमेशा से नगर व आस-पास के क्षेत्रों में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर सजग रहता है तथा समय-समय पर जनसरोकार हेतु विभिन्न शिविरों का आयोजन हिण्डाल्को संस्थान द्वारा कराया जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, एन0 एन0 रॉय, हाईटेक कार्बन प्रमुख रविन्द्र रघुवंशी, विभव उपाध्याय, रोटेरियन डॉ प्रमोद कुमार, हिण्डाल्को चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख डॉक्टर भास्कर दत्ता, हिण्डाल्को ग्रामीण विकास प्रमुख अभिजीत, रोटरी वाराणसी सनराइज से रो0 राजीव जयपुरिया उपस्थित रहे। तथा उक्त कार्यक्रम में रो0 शशि तिवारी, रोटेरियन हेमंत लोढ़ा, रो0 डॉक्टर डी0 पी0 सक्सेना, रो0 डॉ एम0 आर0 चक्रवर्ती, रो0 मनीष सिंह, आशीष ओझा ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब रेणुकूट की रोटेरियन डॉ0 प्रेमलता यादव ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद देते हुए सभी दिव्यांगों को आश्वासन दिया कि आपके आसपास रहने वाले और भी कोई दिव्यांग व्यक्ति होंगे तो उनके सहयोग के लिए भी रोटरी क्लब रेणुकूट अपका बढ़-चढ़कर सहयोग करेगा।