मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेले शुभारंभ

सोनभद्र। हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ ऋण का वितरण एवं वर्ष 2022-23 की रुपये 2.35 लाख करोड़ वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ किया गया। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम एन0आई0सी0 सोनभद्र में अपर जिलाधिकारी नमांमि गंगे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं मुख्यमंत्री का उद्बोधन भी सुना गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे), सोनभद्र की उपस्थिति में जनपद के पीएमईजीपी योजनान्तर्गत लाभार्थी उर्मिला देवी को ब्यूटीपार्लर के लिए मुख्यमंत्री युवा रोजगार अन्तर्गत शेख शाहीद अली को रेस्टोरेन्ट के कार्य के लिए ओ0डी0ओ0पी0 मार्जिन मनी योजनान्तर्गत सरोज देवी चैरसिया को कालीन निर्माण के लिए एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत श्रीमती उर्मिला देव को ई-रिक्सा के लिए एवं कुमारी सोनम को ब्यूटीपार्लर के लिए ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से एन0आई0सी0 में कुल 24.95 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग द्वारा सभी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में किये जा रहे अथक प्रयासों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर ऋण योजनाओं से सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं लाभार्थीगण भी उपस्थित रहें।