विद्यालय के टापरों को किया सम्मानित

फतेहपुर। शहर के शादीपुर स्थित न्यू हैप्पी डेल इंटर कालेज में गुरूवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट टापर छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें टापरों को अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि यह बच्चे देश के भविष्य निर्माता हैं। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार रायजादा ने शिरकत की। उन्होने विद्यालय के टापर छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री रायजादा ने कहा कि जहां छात्र देश की मेधा व सम्पत्ति हैं और भविष्य निर्माता हैं वहीं विद्यालय एवं आचार्य छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माता हैं। एक अच्छे समाज का निर्माण ही एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करता है। उन्होने सामाजिक और राष्ट्रीय विकास के लिए विद्यालय, आचार्य एवं विद्यार्थियों की भूमिका, व्यवहार एवं संस्कार के महत्व पर बल दिया। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य जेपी सिंह ने जेंडर एक्वलिटी पर जोर देते हुए छात्राओं के प्रोत्साहन पर बल दिया। उन्होने मनोवैज्ञानिक व संवैधानिक दोनों स्तरों पर बालक-बालिकाओं के समान कर्तव्यों वं अधिकार की वकालत की। इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।