जौनपुर। राजस्थान के उदयपुर में हुए ट्रेलर कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आवाहन पर बृहस्पतिवार को मड़ियाहूं कोतवाली के सामने महात्मा गांधी तिराहा पर धरना प्रदर्शन व कट्टरता एवं आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन का आवाहन किया गया था। यह जानकारी तहसील प्रशासन को हुई तो एसडीएम अर्चना ओझा और मड़ियाहूं प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चैबे ने संयुक्त रूप से एक बैठक करके रात में ही कई विहिप पदाधिकारी एवं बजरंग दल के पदाधिकारी को थाने बुलाकर शांति वार्ता कर गुरुवार को जिले में धारा 144 लागू होने की बात बताते हुए प्रदर्शन नहीं करने की सलाह दिया। प्रशासन की शांति वार्ता पर सहमति देते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की शक्ति को कम करने की बात कहते हुए चले गए। गुरुवार की सुबह गांधी तिराहा एवं तहसील परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। थोड़ी देर बाद ही विहिप के जिला संयोजक आशुतोष सिंह बच्चा एवं मडियाहू के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी अपने कुछ कार्यकर्ताओ के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए गांधी तिराहे पर पहुंचकर अपना विरोध जताया। पुलिस प्रशासन के दबाव से धरना प्रदर्शन विहिप एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं का रोका गया। अभिषेक तिवारी ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण पुतला दहन एवं विशाल धरना प्रदर्शन को रोकना पड़ा लेकिन इस्लामिक कट्टरता के विरूद्ध हमारा विरोध हमेशा जारी रहेगा और देश को हम तालिबान नहीं बनने देंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post