अगरकर ने कहा , सिराज और शार्दुल को मिले टेस्ट टीम में जगह

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ होने एकमात्र टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को तीसरे और चौथे तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिये। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पहले ओर दूसरे गेंदबाज रहेंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और उमेश यादव को भी टीम में जगह मिलनी चाहिये। अगरकर ने कहा कि सिराज ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 4 टेस्ट खेले थे। इसलिए उसे टीम में बनाये रखना चाहिये। साथ ही कहा कि ऑलराउंडर शार्दुल गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी कर लेता है। वह उछाल भरी पिच पर प्रभावी रहेंगे। अगरकर ने कहा कि आईपीएल में खराब प्रदर्शन का प्रभाव भारतीय टीम में सिराज के चयन पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएल की तुलना इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट से नहीं की जा सकती। पिछले 12 महीने में टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है।। गेंद पुरानी होने पर वह लंबे स्पैल डाल सकता है और उसके पास रफ्तार भी है।