लायन टेस्ट में 20 से अधिक बार पांच विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के साथ ही एक अहम रिकार्ड बनाया है। इसी के साथ ही लॉयन ने अपने टेस्ट करियर में 20 वीं बार 5 विकेट लिए हैं। इस प्रकार वह टेस्ट क्रिकेट में 20 या उससे ज्यादा बार पांच विकेट लेने पांचवें गेंदबाज बने हैं। लायन से पहले चार गेंदबाजों शेन वॉर्न (37), ग्लेन मैक्ग्रा (29), डेनिस लिली (23) और क्लेरी ग्रिमेट (21) ने ही यह उपलब्धि हासिल की है। लायन ने 9वीं बार किसी एशियाई पिच पर एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। इन आंकड़ों के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर वॉर्न की बराबरी कर ली है. वार्न ने भी एशिया में 9 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। लायन ने पहली पारी में 25 ओवर में 90 रन देकर 5 विकेट लिए थे। लायन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के मामले में 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने सर रिचर्ड हेडली को भी पीछे छोड़ दिया है। अब वो श्रीलंका के रंगना हेराथ (433) की बराबरी से केवल एक विकेट दूर हैं।