चन्द्रशेखर आजाद पार्क के सौन्दर्यीकरण, रख-रखाव व सुरक्षा से सम्बंधित समिति की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज।अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में चन्द्रशेखर आजाद पार्क के सौन्दर्यीकरण, रख-रखाव व सुरक्षा से सम्बंधित समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जाॅगिंग टैक के मरम्मत/पुननिर्माण, झील के सौन्दर्यीकरण, साउण्ड एण्ड म्यूजियम सिस्टम के अनुरक्षण, ट्वाय टेन की स्थापना, पार्क में स्थित सड़क के पुनर्निर्माण/मरम्मत, पार्क में प्रस्तावित हिरन पार्क बनाये जाने, औषधि वाटिका के निर्माण, उद्यान चेतना केन्द्र की मरम्मत, पार्क में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था व अन्य विषयों के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा की गयी।बैठक में पार्क में स्थित झील की सफाई, उसके सौन्दर्यीकरण एवं उसमें पानी तथा वोटिंग की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। चन्द्रशेखर आजाद पार्क में ट्वाय टेªन की स्थापना के सम्बंध में तीव्र गति से कार्रवाई करते हुए ट्वाय टेªन बनाये जाने के सम्बंध में निर्देश दिए गए। इसी तरह से पार्क में प्रस्तावित हिरन पार्क बनाये जाने के सम्बंध में भी त्वरित गति से कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। उद्यान चेतना केन्द्र की मरम्मत कराने एवं वहां पर प्रशिक्षक नियुक्त किए जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु उद्यान अधीक्षक को निर्देशित किया गया। पार्क में औषधीय वाटिका के निर्माण किए जाने के सम्बंध में भी आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए उद्यान अधीक्षक को निर्देशित किया गया। पार्क में पैदल चलने में असमर्थ वृद्धजनों, दिव्यांगों तथा अन्य चिकित्सीय आकस्मिकताओं के दृष्टिगत गोल्फ कार्ट बनाये जाने के सम्बंध में भी निर्देशित किया गया। पार्क में साफ-सफाई, पीने के पानी तथा डस्टबिन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिए। खराब वाटर कूलर के स्थान पर नया वाटर कूलर लगाये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एस0पी0 सिटी दिनेश सिंह, सचिव पीडीए, मुख्य कोषाधिकारी, उप निदेशक उद्यान श्री पंकज शुक्ला, उद्यान अधीक्षक चन्द्रशेखर आजाद पार्क उमेश उत्तम सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।