‘पोषण पाठशाला’’ का आयोजन 30 जून को

देवरिया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि ‘‘पोषण पाठशाला’’ का आयोजन 30 जून को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जायेगा, जिसका मुख्य थीम ‘‘प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकीनीकी’’ निर्धारित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय-विशेषज्ञो द्वारा इस संबंध में चर्चा की जायेगी तथा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। जो प्रतिभागी कार्यक्रम में एनआईसी के माध्यम से जुडेगें, उन्हे वेब कास्ट के समय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछने का विकल्प होगा। जिलाधिकारी सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे प्रतिभागियों का एनआईसी में पहुंचना सुनिश्चित करे। नआईसी केन्द्र में बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहेंगी। विभाग के अन्य सभी मुख्य सेविकाएं, आशा, आशा संगिनी, आंगनवाडी कार्यकत्री एवं मिनी आंगनवाडी कार्यकत्री वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगी। गनवाडी कार्यकत्री अपने स्मार्ट फोन के द्वारा वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडेगी। समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा अपने केन्द्र पर पंजीकृत अन्तिम त्रैमास की गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं/उनके अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। जो लाभार्थी किसी कारण से केन्द्र पर नही आ पाएंगे वे यथासंभव अपने घरों से वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।