चित्रकूट। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान किशोरी की मृत्यु होने पर परिजनों ने हंगामा काट दिया। आरोप लगाया कि डाक्टर शराब के नशे में धुत होकर इलाज में लापरवाही बरती है। बवाल की सूचना पर पहुंचे एसडीएम समेत थानाध्यक्ष ने परिजनो को समझाया। मानिकपुर विधायक के भाई व आंगनबाडी संघ की अध्यक्ष ने ढाढस बंधाते हुए मामले की जांच कराने की मांग प्रशासन से की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने डाक्टरों व फार्मासिस्ट का मेडिकल परीक्षण कराया है।ये मामला मानिकपुर सीएचसी में बीती रात हुआ। बताया गया कि अशोक कुमार की 13 वर्षीय पुत्री श्रुति पांडेय को बीती 20 जून से बुखार होने के चलते सीएचसी में इलाज चल रहा था। रात्रि करीब दस बजे अचानक तबियत खराब होने पर परिजन फिर किशोरी को लेकर सीएचसी पहुंचे। आरोप है कि मौजूद डाक्टर व स्टाफ शराब के नशे में थे। आधा घंटे तक तड़पती रही। इलाज नहीं किया गया। इस बीच किशोरी ने दम तोड़ दिया। मृतका की मां मंजू पांडेय ने आरोप लगाया कि पुत्री को अगर आक्सीजन दे दी जाती तो ये घटना नहीं होती। गुस्साए परिजनो ने केन्द्र में हंगामा काट दिया। मृत बच्ची को अस्पताल से नहीं ले जा रहे थे। सूचना पर मानिकपुर विधायक के भाई पिंटू द्विवेदी समेत आंगनबाडी संघ की अध्यक्ष ऊषा द्विवेदी आदि ने पहुंचकर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष नागेन्द्र नागर ने मामले को किसी तरह समझाया। सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश सिंह, डा आशुतोष झा, डा सुशील कुमार व फार्मासिस्ट अविनाश मिश्रा का मेडिकल परीक्षण कराया है। जाच टीम गठित की गई। दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। तब कहीं जाकर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका तीन बहन, एक बहन में छोटी थी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post