तीसरी आंख के साए में होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

फतेहपुर। आगामी छह जुलाई को जिले के तेरह केंद्रों पर आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सीडीओ ने परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने की जहां हिदायत दी वहीं इस बार परीक्षा तीसरी आंख के साए में होगी। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन, सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र व्यवस्थापक अपने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण करके सभी व्यवस्थाओं को देख लें। विद्युत, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुदृढ़ तरीके से करा लें। सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता की जांच अवश्य कर लें। परीक्षा कक्ष में कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मोबाइल लेकर नही जाएगा। परीक्षा केन्द्र में केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। परीक्षा केंद्रों में तलाशी के समय परीक्षा केन्द्र से ही अभ्यर्थियों को मास्क दिया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा केंद्रों में लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों को बिना परिचय पत्र के अनुमति न दी जाए। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र नियमानुसार सभी कार्यवाही पूर्ण करते हुए समय से परीक्षा केंद्रों में पहुचाएं। एसपी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कराकर ही प्रवेश दिया जाए। महिला परीक्षार्थियों को महिला कर्मचारी व पुलिस बल द्वारा ही किया जाए। परीक्षा केन्द्र में शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा के दौरान फोटो कॉपी मशीन आदि की दुकाने बंद करा दी जाएं। जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को प्रथम पाली पूर्वाह्न 09 बजे से 12 बजे तक, द्वितीय पाली अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक होगी। जनपद में 13 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक सहित संबंधित उपस्थित रहे।